Indian Navy Group C requirements

 Indian Navy group C requirements 2022

इंडिया नेवी ने ग्रुप c पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया । Indian Navy Group c पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 20 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । Indian Navy group C requirements 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्या क्वालिफिकेशन और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया रखा गया है । नीचे पोस्ट में सारा डिटेल्स दिया है । इससे  पहले अगर आप ने indian navy Requirement की वेकेंसी को नहीं पड़ा तो आप लिंक पर क्लिक कर उस पोस्ट के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।
Indian Navy group C requirements 2022
Indian Navy Group C requirements 2022

 

Indian Navy Requirements 2022 for Group c post 

Indian Navy group C requirements 2022 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ये जानकारी  बहुत खुशी देने वाली हो सकती है । Indian Navy Jobs 2022 के लिए सालो से कड़ा परिश्रम करने वाले छात्र और बेरोजगार युवा के लिए Indian Navy group c Requirements 2022 में 1531 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 मार्च 2022 तक के लिए । Indian Navy Jobs 2022 के लिए एलिजिबल छात्रों को 20 मार्च से पहले अपना अपना अवेदन ऑनलाइन मोड से जमा कराना होगा ।  

Important dates ✅ 

  • अवेदन शुरू 22 फरवरी 2022 से 
  • अवेदन की अंतिम तारीख 20 मार्च 2022
  • फॉर्म पूरा करने की अंतिम तारीख 20 मार्च 2022
  • एग्जाम डेट ( जल्द ही अपडेट होगी )
  • हॉल टिकट ( जल्द ही अपडेट होगी ) 
 

Indian Navy Jobs 2022 

Indian Navy Jobs 2022 के लिए सपने देखने वाले होनहार विद्यार्थी के लिए नीचे दिए गए 1531 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे जारहे है । Disigneted ट्रेड और नॉन disigneted ट्रेड पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने युगीयता के अनुसार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है । Indian Navy group C requirements 2022 की पदों की जानकारी नीचे के टेबल में दिया जा रहा है । आवेदन करने से पहले जरूर देखे । 
Sr number Trade Name Open OBC EWS ST SC Total
1 Electrical Fitter 69 38 27 14 16 164
2 Electro Plater 06 02 02 00 00 10
3 Engine fitter 68 37 28 14 16 163
4 Foundry 04 01 01 00 00 06
5 Pattern Maker 05 02 00 01 00 08
6 ICE Fitter 47 32 14 05 12 110
7 Instrument Fitter 18 07 03 01 02 31
8 Machinist 31 19 09 04 07 70
9 Millwright Fitter 23 13 08 03 04 51
10 Painter 27 12 04 04 06 53
11 Plater 28 12 09 02 09 60
12 Sheet Metal Worker 06 02 01 00 01 10
13 Pipe Fitter 33 17 12 08 07 77
14 Ref & AC Fitter 20 13 01 02 05 46
15 Tailor 11 03 06 01 01 17
16 Welder 33 29 01 06 08 89
17 Radar Fitter 19 10 13 01 03 37
18 Radio Fitter 09 06 04 02 01 21
19 Rigger 26 12 07 04 06 55
20 Shipwright 46 25 17 04 10 102

Non  designed trade

Indian Navy Group C Requirements 2022 के लिए नॉन डिजाइन ट्रेड के लिए निकली पड़े नीचे के टेबल में है जरूर देखे । 
1 Blacksmith 04 02 01 00 00 07
2 Boiler Maker 10 05 03 01 02 21
3 Civil Works 17 11 05 02 03 38
4 Computer Fitter 06 03 01 01 01 12
5 Electronic Fitter 22 12 06 03 04 47
6 Gyro Fitter 05 02 00 00 00 07
7 Machinery Control Fitter 05 02 01 00 00 08
8 Sonar Fitter 12 04 01 01 01 19
9 Weapon Fitter 20 13 08 02 04 47
10 Hot Insulator 03 00 00 00 00 03
11 Ship Fitter 08 05 02 00 02 17
12 GT Fitter 18 08 05 02 03 36
13 ICE Fitter Crane 38 26 13 05 04 89
.. Total 697 385 215 93 141 1531

आयु सीमा 

Navy post 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों की आयु सीमा नीचे दिए गए आयु सीमा मापदंडों के अनुसार होना चाहिए । 
  • काम से कम आयु सीमा 18 वर्ष 
  • अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष 
  • आयु सीमा में छूट सरकार द्वारा निर्धारित रुल के अनुसार 

Eligibility criteria ✅ 

इच्छुक उम्मीदवार किसी भी सरकारी या सरकार द्वारा संचालित संस्था बोर्ड या यूनिवर्सिटी से मैट्रिकुलेशन पास होना चाहिए साथ ही बताए गए पोस्ट के अनुसार आईटीआई ट्रेड में पास होना चाहिए । ज्यादा जानकारी को लिए indian navy group C requirements 2022 की आधिकारिक घोषणा पत्र को पढ़े ।
 

Indian Navy Syllabus 

इंडियन नेवी पदों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए नीचे दिए गए विषय में से ही प्रश्न पूछे जायेंगे । 
  • General Wisdom and Thinking: Mathematical Tasks, Series, Odd One Out, Venn Logical Drawings, Parallels, Word-based Problems, Problem Solving, Graphic Design, Coding, Non-verbal Thinking etc. Mathematics, Series, Odd One Out, Logical Venn Drawings, Metaphor, Word-Based Problems, Problem Solving, Drawing Definition, Coding, Non-verbal Thinking etc.
  • Numerical Suitability: – Numerical Schemes, Time & Function, Menstruation, Half and Half, Rate, Profit and Loss, Discount, Percentage, Time and Range, Simple and Combined Interest, Mathematical Chart, Trigonometry, Geometry etc.
  • General English: – English language, its vocabulary, grammar, sentence structure, synonyms, antonyms, comprehension and correct use etc.
  • General Awareness :- sports, history, culture, Geography, Physics, Chemistry, Computer Science, Environmental Science, Economics scene, Current Events, General policy including Indian Constitution and scientific research etc. These questions will be such that they do not require special study of any discipline
 

Application fees 

ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों को नीचे दिए गए परीक्षा शुल्क को भरना होगा । परीक्षा का शुल्क ऑनलाइन फॉर्म भरते समय लिया जाएगा ।  
  • Gen OBC EWS वर्गो के लिए 205 ₹
  • एसटी एससी और विकलांग कैंडिडेट के लिए 0 ₹

Mode of payment 

उम्मीदवार ऑनलाइन बैंकिंग वीजा डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , एटीएम कार्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क अदा कर सकते है ।
Add

Indian Navy Selection process 

इंडियन नेवी सलेक्शन प्रोसेस में नीचे दिए गए स्टेप शामिल है उम्मीदवार नीचे दिए टेस्ट को पास करने पर सलेक्शन कमीशन द्वारा सिलेक्ट होते है ।
  • ऑनलाइन कंप्यूटर टेस्ट : ऑनलाइन कंप्यूटर टेस्ट 100 गुणों के लिए लिया जाता है उपर बताए गए सिलेबस द्वारा मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाते है ।
  • फिजिकल टेस्ट या मेडिकल टेस्ट : परीक्षा में मैरिट लिस्ट द्वारा चुने गए उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस  टेस्ट के लिए बुलाया जाता है ।
  • Ducument वेरिफिकेशन : मेडिकल फिटनेस टेस्ट में पास हुए उम्मीदवारों को ड्यूक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाता है । और डुक्यूमेट वेरिफिकेशन होने के बाद ज्वाइनिंग दे दी जाती है । 

How to apply online for Indian Navy Requirements 2022

इंडियन नेवी सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए सारे स्टेप को फॉलो करे और अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा करे । 
  • नीचे दी गई अप्लाई ऑनलाइन वाली लिंक पर क्लिक करे 
  • रजिस्टर नही किया होगा तो अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के द्वारा अपना पंजीकरण करे 
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को लॉगिन एरिया में डाल कर रजिस्टर करे और अपनी पर्सनल डिटेल को फॉर्म में भरे 
  • जरूरी शिक्षण पात्रता मानदंड के अनुसार ड्यूक्यूमेंट और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करे । और ऑनलाइन आवेदन शुल्क वाले बटन पर क्लिक करे । 
  • प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और अपनी फॉर्म की प्रिंट को अपने पास सुरक्षित रखे ।

Important links ✅ 

FAQ SCHEMA ✅ 

Who can apply In Indian Navy Requirements 2022

Eligibility criteria ✅ Candidate age from 18 to 25 must paas 10th class and ITI diploma in relevant trade can apply online for Indian Navy group C requirements 2022

Last date of application for indian navy Group C requirements 2022

The last date of Indian Navy group c Requirements 2022 are 20 March 2022

Salary package for indian navy Group C requirements 2022

As per Indian government salary rules

[xyz-ips snippet="hook"]

Leave a Comment