UPSSSC आईटीआई अनुदेशक भर्ती 2022 ITI instructor प्रक्रिया शुरू । 2504 पदों पर होगी सीधी भर्ती ऑनलाइन आवेदन यहा से कर सकते है
UPSSSC अनुदेशक एग्जाम :
Upsssc ने नोटिफिकेशन जारी कर के 2504 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है । अगर आप upsssc में सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आप को 18 जनवरी से 8 फरवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन upsssc आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर करना होगा । कैसे आप upsssc में अनुदेशक पदों के लाए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । सारी जानकारी यहां उपलब्ध है । पोज को आखरी तक जरूर पढ़े । सारी जानकारी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जान ले ताकी बाद में कोई रुकावट न पड़े । एप्लीकेशन शुक्ल 25 रुपे देकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । Upsssc के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 फरवरी तक करा सकते है । साथ ही रजिस्ट्रेशन में बदलाव 15 फरवरी तक करा सकते है । भर्ती आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https:// upsssc.gov.in पर जाकर सही से जानकारी भर कर अपना आवेदन पूरा कर सकते है ।
Upsssc अनुदेशक भर्ती 2022 महत्वपूर्ण तारीखों :
Upsssc अनुदेशक भर्ती 2022 ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध 18 जनवरी से शुरू होगी । साथ ही आप इस को 8 फरवरी 2022 तक भरने का समय दिया गया है । दूसरी महत्वपूर्ण तारीखे टेबल में दिया गया है जरूर देखें ।
महत्वपूर्ण इवेंट्स | तारीखे |
---|
ऑनलाइन आवेदन | 18 जनवरी 2022 |
अवेदन की अंतिम तारीख | 08 फरवरी 2022 |
रजिस्ट्रेशन में सुधार | 18 फरवरी 2022 |
अवेदन शुक्ल की आखरी तारीख | 08फरवरी 2022 |
एग्जाम की तारीख | जून _ जुलाई 2022 |
UPSSSC अनुदेशक भर्ती 2022 अवेदन शुक्ल :
Upsssc चयन आयोग ने एग्जाम के लिए निर्धारित शुल्क में बहुत ही कम रुपए निर्धारित किए है । अवेदन शुक्ल हर कैटेगरी के लिए 25 रुपए रखे गए है । ऑनलाइन पेमेंट के मध्यम से आप शुक्ल का भुक्तान कर सकते है ।
- ऑनलाइन आवेदन शुक्ल 25 रुपए
- मोड ऑफ पेमेंट ऑनलाइन
- पेमेंट क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , एटीएम कार्ड या यूपीआई द्वारा किया जासकता है
Upsssc आईटीआई अनुदेशक भर्ती आयु सीमा :
Upsssc चयन आयोग द्वारा आईटीआई अनुदेशक पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों की आयु सीमा काम से काम 18 साल होना आवश्यक है । और उम्मीदार 40 साल से ज्यादा न हो । ये upsssc चयन आयोग की तरफ से निर्धारित किया गया है । आयु में छुट के लिए आधिकारिक सूचना पत्र पढ़े ।
कैटेगरी | आयु सीमा |
---|
ओपन | 18 से 40 साल |
EWS /SC/ST /OBC | 18 से 45 साल |
Upsssc आईटीआई अनुदेशक ITI instructor भर्ती eligibility criteria :
Upsssc अनुदेशक भर्ती 2022 के लिए उम्मीदारवार आईटीआई पास होना जरूरी है । साथ ही किसी मनीयता पराप्त कॉलेज से 12 परीक्षा पास होना आवश्यक है । ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करे ।
- आईटीआई या डिप्लोमा इन रिलेटेड फील्ड
- साथ ही नेशनल क्राफ्ट सर्टिफिकेट
- 12 परीक्षा पास हो तो पार्थमिकता दी जाएगी
Upsssc आईटीआई अनुदेशक ITI Instructor 2504 पदों का निवारण :
Upsssc आईटीआई अनुदेशक भर्ती के लिए 2504 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कैटेगरी वाइस पदों को नीचे टेबल के हिसाब से बंटा गया है ।
कैटेगरी | पदों की संखिया |
---|
ओपन | 1042 |
SC | 526 |
ST | 44 |
OBC | 681 |
EWS | 211 |
Upsssc आईटीआई अनुदेशक भर्ती 2022 वेतन मान
Upsssc आईटीआई instructor के लिए चयन आयोग ने वेतन मान इंडिया स्टैंडर्ड 7वे वेतन आयोग की तरफ से 35,400
से लेकर 1,12,400 रुपए निर्धारित है ।
पद का नाम | वेतन मान |
---|
आईटीआई अनुदेशक | 35,400 _ 1,12,400 |
Upsssc आईटीआई अनुदेशक भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया:
Upsssc iti अनुदेशक भर्ती प्रक्रिया 2022 के लाए चयन की प्रक्रिया लिखी एग्जाम द्वारा की जाएगी । सब की लिखित परीक्षा एक ही। चरण में होगी या अलग अलग शिफ्टों में इस का अधिकार upsssc चयन आयोग के पास सुरक्षित रहेगा । लिखित परीक्षा 100 गुण की होगी और मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा । अगर परीक्षा अलग अलग शिफ्टों में होती है तो चयन नॉर्मलाइज किए गए अंकों के आधार पर किया जाएगा ।
- 100गुण की लिखित परीक्षा
- नॉर्मलाइजेशन के बाद पराप्त अंकों के आधार पर फाइनल चयन किया जाएगा
- एक जैसे गुण आने पर अधिक उमर के उम्मीदवार का चयन किया जाएगा इस का अधिकार चयन आयोग के पास सुरक्षित रहेगा
Upsssc आईटीआई अनुदेशक भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे :
Upsssc आईटीआई अनुदेशक पदों की भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाइए और हमारे बताए गए तरीके से फॉर्म फील करिए
- सब से पहले आप को दिए गए लिंक को ओपन कर के एप्लीकेंट PET ऑप्शन पर क्लिक कर के लॉगिन करना होगा ।
- लॉगिन करने के बाद आप के सामने न्यू फॉर्म ओपन होजाएगा ।
- पूछी गई सारी जानकारी को ध्यान से भरने के।बाद आप को अपनी फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करने के लाए पूछा जायेगा
- अपनी फोटो और हस्ताक्षर पहले से स्कैन करले और अपलोड होने के बाद आप को सेव वाले बटन पर क्लिक करना है
- अब आप के सामने पेमेंट के लिए पूछा जायेगा आप अपनी ऑनलाइन आवेदन शुक्ल की पेमेंट क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड या फिर यूपीआइ द्वारा करसकते है ।
- 25 रुपए का ऑनलाइन शुक्ल भरने के बाद आप को प्रिंट आउट का ऑप्शन आएगा अब आप अपना फॉर्म की प्रिंट आउट करले और आपने पास सुरक्षित रखे
- आप का फॉर्म यह सबमिट होजाएगा ।
नोट : फोटो अपलोड करने से पहले पूछी गई साइज जरूर जांच ले । वरना आप का फॉर्म भरा नहीं जायेगा । फोटो की साइज और ड्यूक्यूमेंट को साइज ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है ।
महत्वपूर्ण डुक्यूमेंट की सूची :
ऑनलाइन आवेदन करते समय आप को अपने फोटो और सिग्नेचर के साथ ही कुछ महत्वपूर्ण ड्यूक्यूमेंट को स्कैन करना पड़ेगा और अपलोड करना पड़ेगा जिस की सोची हम आप को बता देते है । ये लिस्ट आप ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने पास रखे ।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
- पहचान पत्र
- आईटीआईटी डिप्लोमा
- एड्रेस प्रूफ
- कास्ट सर्टिफिकेट
इंपोर्टेंट लिंक्स लिस्ट :
नीचे दिए गए लिंक से आप ऑनलाइन आवेदन करसकते है
साथ ही नीचे ऑफिशियल वेबसाइट की लिंक और हमारे टेलीग्राम ग्रुप को लिंक दी गई है ।
नोट : सारी नौकरियों जैसे के सरकारी नौकरी गवर्नमेंट नौकरी जॉब बैंक जॉब्स रेलवे जॉब्स , यूपीसीए जॉब्स एमपीएससी जॉब कंपनी जॉब्स ऑनलाइन जॉब्स और नौकरियों के नोटिफिकेशन पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वाइन कर के रखे ताकी आप लास्ट डेट होने से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करा सके । साथ ही हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर आप के परीक्षा से संबंधित जानकारी और पढ़ाई भी कराई जाती है । ऑनलाइन क्विज और परीक्षा में पूछे गए प्रश्न और उन के उत्तर सभी तरह के स्टडी मैटेरियल आप को फ्री में हमारे टेलीग्राम ग्रुप से मिल जाएंगे । या फिर हमारे फेसबुक पेज jobwithme.com के नाम से ही बना हुआ है वहा भी जुड़ सकते है । ज्यादा जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप पर हमे मैसेज करे । आप की सारी सहायता पूरी की जायेगी । पोस्ट में कुछ समझ न आने पर कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करके बताए । और ध्यान रहे हमारे वेबसाइट पर दिखाए गए जॉब्स और नौकरियो ऑफिशल जानकारी आने के बाद ही प्रकाशित होते है । हम किसी भी तरह के रिस्क के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे । पोस्ट पसंद आने पर हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करके रखे ताकी आप को नए पोस्ट आने पर नोटिफिकेशन शो होती रहे । साथ ही डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रतियोगिता की भी जांच करले । एग्जाम की तयारी में आप की हेल्प होजाएगी
Read also
Related